विराट कोहली की टीम वेस्टइंडीज में इन खिलाड़ियों के बदौलत करेगी धमाल
9 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 22 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। ऐसे में कई क्रिकेट पंडित अपने – अपने बयान के साथ सामने आने लगे हैं। अक तरफ
9 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 22 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। ऐसे में कई क्रिकेट पंडित अपने – अपने बयान के साथ सामने आने लगे हैं। अक तरफ जहां गांगुली ने आर. अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम हथियार साबित होगें ऐसा कहा है तो वहीं गौतम गंभीर ने पुजारा औऱ रोहित शर्मा में रोहित शर्मा से टेस्ट टीम में पारी की शुरूआत को लेकर एक टी- 20 चैनल पर बयान दिया है। इसके अलावा आईए जानते हैं वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली के अलावा किन – किन खिलाड़ियों के बदौलत भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर सीरीज में विजयी पताका लहरा सकती है। टीम इंडिया का 68 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, बांग्लादेश भी है आगे
# रोहित शर्मा: भारत के हिट मैन रोहित शर्मा को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी उत्सुक है। सभी क्रिकेट फैन्स को भरोसा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला बोलेगा और कैरेबियन टीम की रातों की नींद उड़ जाएगी। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में विस्टइंडीज के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेलकर डेब्यू किया था और अपने पहली ही मैच में शतक जमाकर रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजों की जमकर क्साल लगाई थी। अपने पहली ही टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 177 रन जमा दिए थे तो साथ ही दूसरे टेस्ट मैच में भी हिट मैन ने करिश्मा करते हुए नॉट आउट 111 शतक जमाया था। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा ने 288 रन बनाए थे। हालांकि उसके बाद से रोहित शर्मा अपने इस अंदाज में नहीं दिखे हैं लेकिन कोहली जानते हैं कि यदि रोहित शर्मा अपने काबिलियत के साथ तालमेल बिठा लेगें तो वेस्टइंडीज के लिए रोहित शर्मा से पार पाना बेहद ही मुश्किल होगा। अभी तक रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 16 मैच खेलकर 896 रन 29 पारियों में बना चुक हैं जिसमें उनका औसत 51.73 का है। अभी तक हिट मैन ने टेस्ट मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक बना लिए हैं। रोहित शर्मा पहली बार वेस्टइंडीज में कोई टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं जिससे क्रिकेट प्रशंसकों में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर खासा क्रेज है। वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया को धोनी का मिला साथ
Trending
# रहाणे: वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली के लिए रहाणे तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं इसका एक ही कारण है कि रहाणे विषम परिस्थिती में संभल कर बल्लेबाजी कर सकते हैं और टीम को मुश्किल स्थिती से बाहर निकाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह में साल 2013 में डेब्यू करने वाले रहाणे के लिए वेस्टइंडीज में अपनी बल्लेबाजी का जौहर फिर से दिखाना होगा। रहाणे ने अबतक 22 टेस्ट मैचों में 1619 रन बना चुके हैं जिसमें उनका औसत 46.3 का है। अभी तक रहाणे ने 6 शतक और 7 अर्धशतक जमा चुके हैं। रहाणे के साथ सबसे खास बात ये है कि टेस्ट मैचों में उनके द्वारा बनाए गए 6 शतक में से 4 शतक विदेशी जमीन पर बनाए गए हैं और साथ ही अपने खेले आखरी टेस्ट मैच में रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जमाया था। जिससे वेस्टइंडीज के खिलाफ रहाणे सही मायने में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा की तरह ही रहाणे वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगें। क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, सितंबर में नहीं होगा मिनी IPL
# आर. अश्विन: अपनी फीरकी से विरोधी बल्लेबाजों की खबर लेने वाले अश्विन एक बार फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे खतरनाक होने वाले हैं। आर . अश्विन ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 32 टेस्ट मैचों में कुल 176 विकेट चटका चुके हैं। साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपने टेस्ट मैच का आगाज करने वाले अश्विन ने अबतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलकर 34 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वेस्टइंडीज में आर. अश्विन एक बार फिर विरोधी बल्लेबाजों के लिए धातक साबित हो सकते हैं। मीडिया में आई रिपॉर्ड के अनुसार वेस्टइंडीज की पीच स्पिन गेंदबाजों को खासा परेशान करने वाली है। यानि अश्विन के लिए मानों मन की मुराद मिल गई है। आर अश्विन पहली बार अपने करियर में वेस्टइंडीज दौरे पर हैं यानि अश्विन अपने पहले वेस्टइंडीज दौरे को यागदार बनाना चाहेगें।
# इशांत शर्मा: भारत के हेड कोच अनिल कुंबले ने मीडिया में पहले ही कह दिया था कि वेस्टइंडीज दौरे पर इशांत शर्मा तेज गेंजबाजी की बागडोर संभालेगें। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज में अबतक 3 टेस्ट मैचों में 22 शिकार कर लिए हैं और सबसे बड़ी खास बात ये है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में पूरे 10 विकेट भी इशांत शर्मा चटका चुके हैं। इसके अलावा अबतक वेस्टइंडीज के खिलाफ इशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की है। अबतक उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैचों में 49 विकेट चटका चुके हैं। इशांत शर्मा ने अबतक 68 टेस्ट मैच में 201 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर एक बाऱ फिर विराट कोहली चाहेंगे कि इशांत शर्मा की तेज गेंद विरोधी बल्लेबाजों को खुब परेशान करे। वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक के मामले में विराट कोहली इस भारतीय गेंदबाज से पीछे
इन सभी अहम खिलाड़ियों के अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिसके लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ आगमी 4 टेस्ट मैच करों या मरो की स्थिती लिए हुए हैं। खास कर शिखर धवन, ऋद्दिमान साहा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा के लिए वेस्टइंडीज दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। शिखर धवन का टेस्ट करियर इस समय बिल्कुल ढ़लान पर है यदि इस सीरीज में धवन कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं तो टेस्ट टीम से धवन को हाथ धोना पड़ा सकता है। यही हाल ऋद्दिमान साहा का है। यदि ऋद्दिमान साहा के लिए वेस्टइंडीज दौरा सफल नहीं रहा तो उनके लिए आगे के दरवाजे टेस्ट क्रिकेट में बंद हो सकते हैं। वैसे, कोहली ने माना है कि ऋद्दिमान साहा उनके फेवरेट हैं लेकिन अपने एक बयान में ऋद्दिमान साहा में कबूल किया है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत करनी है। ऋद्दिमान साहा को हर हालत में अपनी जगह भारतीय क्रिकेट टीम में बरकरार रखनी है तो अच्छा खेल दिखाना होगा क्योंकि के एल राहुल भी टेस्ट टीम में बातौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह बनानें के लिए मेहनत कर रहे हैं। सौरव गांगुली बोले, वेस्टइंडीज में ये दिलाएगा टीम इंडिया को जीत
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेट हमेशा से चिंता का विषय रही है। हालांकि उनकी गेंदबाजी पर किसी को कोई संदेह नहीं है पर काफी समय में मैदान से बाहर होने से मोहम्मद शमी लय में वेस्टइंडीज में लय में दिखेंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन शमी के लिए भी खुद को साबित करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज बेहद अहम है। इसके अलावा सर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में कोई खास कमाल नहीं दिखाया है लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए एक बार फिर से उनपर भरोसा जताया जा रहा है। हेड कोच कुंबले ने जडेजा को सीधे शब्दों में कहा है कि जडेजा को अपने बल्ले से भी योगदान देना होगा।
अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़े सीरीज में कौन- कौन से खिलाड़ी कप्तान और कोच की उम्मीद पर खड़े उतरते हैं।