Advertisement

सचिन तेंदुलकर बोले,वेस्टइंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर या शमी में से इस गेंदबाज को मिले मौका

मुंबई, 26 जून (CRICKETNMORE)| पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में भुवनेश्वर कुमार को...

Advertisement
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 26, 2019 • 10:35 PM

मुंबई, 26 जून (CRICKETNMORE)| पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी के ऊपर तरजीह देनी चाहिए। भुवनेश्वर के चोटिल होने के कारण शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मैदान पर कदम रखा था और हैट्रिक ली थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 26, 2019 • 10:35 PM

तेंदुलकर ने कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए अगर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी में से मुझे किसी एक को चुनना होगा तो मैं निश्चित ही भुवनेश्वर को चुनूंगा।"

Trending

मास्टर ब्लास्टर ने कहा, "भुवनेश्वर अगर फिट हैं तो यह भारत के लिए अच्छी बात है। मैंने उनकी बॉडी लैंग्वेज देखी जिससे मुझे लगा कि उनमें आत्मविश्वास है।"

भवुनेश्वर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी।

भुवनेश्वर को चुने जाने के पीछे के कारण को सचिन ने बताते हुए कहा, "भुवनेश्वर को चुनने का एक कारण यह है कि वह क्रिस गेल को बाहरी कोण से गेंदबाजी कर सकते हैं जिससे गेल असहज हो जाएंगे। मुझे आज भी याद है कि मैंने जो आखिरी टेस्ट मैच खेला था उसमें गेल किस तरह भुवनेश्वर के सामने असहज थे।"

पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "मैं जानता हूं कि यह शमी के लिए थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण होगा, लेकिन मुझे लगता है कि इस मैच के लिए भुवनेश्वर के साथ जाना चाहिए।"

Advertisement

Advertisement