VIDEO: देखिए कैसे किंग कोहली ने एंडरसन की ली क्लास, एंडरसन को खरी खोटी सुनाई
13 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड पर एक पारी और 36 रन से धमाकेदार जीत दर्ज कर इतिहास लिख दिया। इस टेस्ट मैच में
13 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड पर एक पारी और 36 रन से धमाकेदार जीत दर्ज कर इतिहास लिख दिया। इस टेस्ट मैच में कोहली ने 235 रन की शानदार पारी खेली। एक तरफ जहां चौथे टेस्ट मैच में कोहली की शानदार पारी रही तो वहीं दूसरी ओर अश्विन ने अपनी फिरकी से अंग्रेंजों को नानी याद दिला दी।
युवराज सिंह और हेजल कीच की हनीमून की तस्वीरें हुई वायरल, जरूर देखें
कल संपन्न हुए टेस्ट मैच में अश्विन ने कोहली का बदला एंडरसन से लिया। आपको याद हो कि चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद एंडरसन ने मीडिया को बयान दिया था कि भारत के किंग यानि कोहली अपने देश में अच्छा खेल लेते हैं क्योंकि यहां कि पिचें तेज गेंदबाजों को मदद नहीं देती है। एंडरसन ने कोहली की तकनीक पर सवालिया निशान लगाया था।
Trending
जिसके बाद अश्विन ने पांचवे ने एंडरसन को इस मुद्दे पर जोरदार हमला किया। यहां तक की लाइव मैच के दौरान ही अश्विन ने एंडरसन से इस बयान के बारे में पुछने लगे थे। बाद में यह मामला अंपायर और कोहली ने मिलकर शांत किया।
इसके बाद जब भारत की टीम ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में हरा दिया तो कोहली ने सहवाग से एक स्पेशल बात करते हुए एंडरसन के बयान के बारे में कहा। कोहली ने कहा कि मुझे इस बारे में अश्विन ने बाद में बताया था कि एंडरसन ने उनके तकनीक के बारे में सवाल उठाया था।
फैन्स को झटका, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच होगा रद्द
कोहली ने बातचीत में बताया कि मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता। मैं ये नहीं कहता कि इंग्लैंड की टीम ने खराब खेल खेला है लेकिन हमारी टीम ने उनसे बेहद अच्छा खेल दिखाया है। परिणाम देखकर खुद एंडरसन इस बारे मे सोचेंगे.. इसके अलावा भी कोहली ने कई बातें एंडरसन के बारें में बताई है..
डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, कारण जानकर दंग रह जाएगें
यहां देखें कोहली ने कैसे एंडरसन की ली क्लास..
#INDvENG @imVkohli speek about #Ashwin #Anderson argument pic.twitter.com/Z3VzgZxAnq
— vishal bhagat (@vbhagat123) December 13, 2016
गौरतलब है कि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 16 दिसंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।