Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली टेस्ट टीम की पूर्णकालिन कप्तान के रुप में फिट - चैपल

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेट कप्तान इयान चैपल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आयी भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान विराट

Advertisement
ian chappell
ian chappell ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 09:00 AM

त: HS-Delhi      तारीख: 14 Dec 2014 17:10:58
नई दिल्ली, 14 दिसंबर(हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेट कप्तान इयान चैपल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आयी भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली के एडिलेड में शानदार प्रदर्शन से खासे प्रभावित हुए है। चैपल उन्हें निकट भविष्य में टेस्ट टीम का पूर्णकालिक नेतृत्वकर्ता के रुप में देख रहे है। वहीं टीम के स्थायी टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में उनका कहना है कि वे अपने शीर्ष समय से गुजर चुके है।

भारतीय टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए लेकिन आखरी दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को एडिलेड में 48 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि चैपल कोहली की दमदार बल्लेबाजी से बेहर प्रभावित हुए। चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ पर अपने कालम में लिखा कि पिछले साढ़े तीन दिन में कोहली के प्रदर्शन से चयनकर्ता भी अब सोचने लगे होंगे कि यह उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पूर्णकालिक कप्तानी सौंपने का सही समय है। इसमें कोई शक नहीं कि टेस्ट कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी का शीर्ष गुजर चुका है और ऐसा लगता है कि यह बदलाव के लिए बिलकुल सही समय है। उन्होंने लिखा कि भारत के कार्यवाहक कप्तान लेकिन क्षमतावान पूर्णकालिक नेतृत्वकर्ता कोहली की पारी के लिए शारीरिक रूप से मजबूती की जरूरत थी और उन्होंने सिर पर गेंद लगने के बाद भी शानदार शाट खेले।

वर्ष 1971 से 1974 के बीच आस्ट्रेलिया की कप्तान रहे चैपल ने लिखा है कि मैच के चौथे दिन बहस के दौरान भावनाओं को काबू में रखने में कोहली की नाकामी कुछ चिंताएं पैदा करती हैं। उन्होंने लिखा कि कप्तान के रूप में कोहली के भविष्य पर हमेशा एक मुद्दे का साया रहा है और एडिलेड में भी मैदान पर दूसरी बार बहस होने के दौरान उसकी भावनाएं उस पर हावी हो गई। उन्होंने लिखा कि पहली बार बहस के दौरान कोहली ने अपना धैर्य बरकरार रखा और समझदारी से काम करते हुए अपनी टीम के नाराज साथियों को शांत किया लेकिन दूसरी बार उनकी हताशा उन पर हावी हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 09:00 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement