8 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं। कल खेले गए मैच में कोहली ने शतक जमाकर अकेलेदम पर धोनी की टीम पुणे सुपरजाइंट्स को हरा दिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रैंस में कोहली ने सरफराज खान और गेल को टीम के अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं करने को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। उनहोंने गेल के बारे में कहा कि गेल को आराम नहीं दिया गया है गेल के बदले टीम में ट्रैविस हैड को शामिल किया गया है ताकि टीम का मिडल ऑर्डर को मजबूत किया जा सके।
आपको बता दें कि गेल का आईपीएल में कोई खास परफॉर्मेंस नहीं रहा है जिसके चलते ही क्रिस गेल को टीम से बाहर रखा गया है तो वहीं उनके जगह टीम में शामिल किए गए ट्रैविस हैड बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं और कमाल का खेल दिखा रहे हैं।
कोहली ने आगे कहा कि ट्रैविस के बल्ले पर गेंद शानदाकर तरीके से आ रही है और उनका योगदान टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। टीम के जरूरत के हिसाब से ट्रैविस गेंदबाजी भी कर सकते हैं जो टीम के लिए काफी अहम होता है।