Advertisement
Advertisement
Advertisement

आउट नहीं फिर भी लौटे कोहली पवेलियन, फिर पवेलियन में पहुंचकर इस तरह से जताने लगे अफसोस

17 जून।  क्रिकेट के मैदान में ऐसा बहुत कम होता है, जब किसी बल्लेबाज को अम्पायर ने आउट नहीं दिया और वह पवेलियन की तरफ चल देता है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के साथ हुए विश्व

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 17, 2019 • 13:18 PM
आउट नहीं फिर भी लौटे कोहली पवेलियन, फिर पवेलियन में पहुंचकर इस तरह से जताने लगे अफसोस Images
आउट नहीं फिर भी लौटे कोहली पवेलियन, फिर पवेलियन में पहुंचकर इस तरह से जताने लगे अफसोस Images (Twitter)
Advertisement

17 जून।  क्रिकेट के मैदान में ऐसा बहुत कम होता है, जब किसी बल्लेबाज को अम्पायर ने आउट नहीं दिया और वह पवेलियन की तरफ चल देता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के साथ हुए विश्व कप मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही कुछ किया। कोहली का इस तरह मैदान से बाहर जाना कमेंटेटरों के बीच भी चर्चा का विषय बना रहा। 

Trending


कोहली को अम्पायर ने 314 के कुल योग पर मोहम्मद आमिर की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट भी नहीं दिया था, लेकिन वह खुद को आउट मानकर पवेलियन की तरफ चले गए।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कोहली के कैच आउट की अपील की थी लेकिन अम्पायर ने कोई रुचि नहीं दिखाई। इसी बीच, कोहली ने खुद को आउट मानकर पवेलियन की राह पकड़ ली। कोहली 77 के निजी योग पर पवेलियन लौटे। बाद में वह विकेट आमिर के खाते में जुड़ा।

कोहली जब पवेलियन लौटे थे, तब भारत ने पांच विकेट पर 314 रन बनाए थे। दो ओवर बचे थे। इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 15) और केदार जाधव (नाबाद 9) ने स्कोर को 336 रनों तक पहुंचाया।

आपको बता दें कि टीवी रिप्ले में देखने के बाद कोहली को काफी अफसोस हुआ और पवेलियन में अपने बल्ले को बार - बार उठाकर देख रहे थे कि आखिर में बल्ले के किस जगह से आवाज आ रही है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement