चौथे टेस्ट से पहले सहवाग ने की भविष्यवाणी, यह टीम 3- 2 से जीतेगी सीरीज Images (Twitter)
27 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच साउथैम्टन में 30 अगस्त से खेला जाएगा। भारत की टीम एक मैच जीतकर सीरीज को 2-1 पर लाने में सफल रही है।
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि चौथे टेस्ट में भारत की टीम किस तरह का परफॉर्मेंस करती है। भारत की टीम को सीरीज में बने रहना है तो किसी भी हाल में चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा।
आपको बता दें कि एक न्यूज चैनल पर भारत के पूर्व विस्फोटक सहवाग ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सहवाग का मानना है कि यदि कोहली इसी तरह से रन बनाते रहे तो भारत की टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-2 से जीतने में सफल रहेगी।