KKR vs CSK (Image Credit: BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मध्य के ओवरो में शानदार वापसी करते हुए उसे 10 रनों से हरा दिया।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी (81रन,51गेंद,8चौके,3चौके) की पारी की मदद से किसी तरह 20 ओवरों में 167 रन बनाए। चेन्नई एक समय तक मैच में थी ,लेकिन शेन वॉटसन(50रन,40गेंद,6चौके,1छक्का) के आउट होने के बाद टीम मैच में से गायब हो गई और 20ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।
शिवम मावी ने फाफ डुप्लेसिस(17) को आउट कर टीम को शुरुआती सफलता तो दिलाई। लेकिन इसके बाद वॉटसन और अंबाती रायडू ने अपने पैर जमा लिए और टीम को 10 ओवरों में 90 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।