Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: राहुल त्रिपाठी की धमाकेदार पारी के दम पर केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से दी मात

कोलकता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनो से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 07, 2020 • 23:44 PM
KKR vs CSK
KKR vs CSK (Image Credit: BCCI)
Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मध्य के ओवरो में शानदार वापसी करते हुए उसे 10 रनों से हरा दिया।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी (81रन,51गेंद,8चौके,3चौके) की पारी की मदद से किसी तरह 20 ओवरों में 167 रन बनाए। चेन्नई एक समय तक मैच में थी ,लेकिन शेन वॉटसन(50रन,40गेंद,6चौके,1छक्का) के आउट होने के बाद टीम मैच में से गायब हो गई और 20ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।

Trending


शिवम मावी ने फाफ डुप्लेसिस(17) को आउट कर टीम को शुरुआती सफलता तो दिलाई। लेकिन इसके बाद वॉटसन और अंबाती रायडू ने अपने पैर जमा लिए और टीम को 10 ओवरों में 90 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।

लेकिन मजबूत स्थिति में दिख रही चेन्नई ने छह गेंदों के भीतर इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट खोदिए।13वें ओवर की पहली गेंद पर रायडू आउट हुए और 14वें ओवर की पहली गेंद पर वॉटसन। यहां से चेन्नई को 67 रनों की जरूरत थी और दबाव दुनिया के महानतम फिनिशरों में से एक धोनी पर था। धोनी(11) को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर चेन्नई की बची हुई उम्मीदों को खत्म कर दिया।

आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे। केदार जाधव (नाबाद7)   और रविंद्र जडेजा(नाबाद21) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

इससे पहले, कोलकाता ने इस मैच में कुछ बदलाव  किए। पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले त्रिपाठी को सुनील नारायण के स्थान पर शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा गया।

कोलकाता का यह प्रयोग तो सफल रहा लेकिन बाकी चीजें समान रहीं। मसलनन इयोन मोर्गन का बल्ला चलान ही आंद्रे रसेल का। गिल(11) टीम के पहले विकेट के रूप में आउट हुए। नीतीश राणा(9) भी जल्दी आउट हो गए। 

यहां  कोलकाता ने सभी को हैरान करदिया,क्योंकि  चौथे नंबर पर नारायण बल्लेबाज करने आए जो नौ गेदों पर 17 रन बना सके। उन्होंने एक चौका और एक छक्का मारा लेकिन कर्ण शर्मा की गेंद पर वह आउट हो गए। उनके बाद आए मोर्गन(7) और आंद्रे रसेल(2) एक बार फिर विफल रहे। दूसरे छोर पर हालांकि त्रिपाठी खड़े थे और जब तक वो थे तब तक टीम के 190 के आस पास जाने की पूरी उम्मीद थी। ड्वेन ब्रावो ने 16.5 ओवर में उनको आउट कर कोलकाता के अरमानों पर पानी फेर दिया।

कप्तान दिनेश कार्तिक(12) का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। अंत में नाबाद रहने वाले पैट कमिंस ने नौ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगा टीम को 167 के स्कोर तक पहुंचाया।


Cricket Scorecard

Advertisement