Kolkata Knight Riders (© BCCI)
27 मार्च,(CRICKETNMORE)। आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन और नीतीश राणा,रॉबिन उथप्पा के अर्धशतकों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2019 के छठे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 28 रनों से हरा दिया। दो मैचों में कोलकाता की लगातार दूसरी जीत है। कोलकाता के 218 रनों के जवाब में पंजाब निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी।
केकेआर की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा (63) और रॉबिन उथप्पा (नाबाद 67) के अर्धशतकों के बाद आंद्रे रसेल (48) की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया।