कोलकाता नाइट राइडर्स की धमाकेदार शुरूआत, मुंबई को 7 विकेट से हराया
गौतम गंभीर के शानदार अर्धशतक औऱ अंत में सूर्यकुमार यादव की धुंआधार पारी की बदौलत आईपीएल 2015 के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन कोलकाता ने
कोलकाता/8 अप्रैल ( CRICKETNMORE) । गौतम गंभीर के शानदार अर्धशतक औऱ अंत में सूर्यकुमार यादव की धुंआधार पारी की बदौलत आईपीएल 2015 के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने 9 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों में 1 चौके औऱ 5 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली। कप्तान गौतम गंभीर ने 43 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली और टीम को सधी हुई शुरूआत दी।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के तीन खिलाडी केवल 37 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने 7 और आदित्य तारे ने 5 रन बनाए। अंबाती रायुडू तो खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर टिके रहे और कोरी एंडरसन ने उनका बखूबी साथ निभाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 65 गेदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। वहीं एंडरसन ने 41 गेदों में 4 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता की तरफ से मोर्ने मोर्कल ने 2 और शाकिब अल हसन ने 1 विकेट लिया।
Trending