कोलकाता नाइट राइडर्स ने अहम मैच में पैट कमिंस और कप्तान इयोन मोर्गन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हरा उसके प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को खत्म कर दिया।
इस जीत से हालांकि कोलकाता क्वालीफाई तो नहीं कर पाई है, क्योंकि उसे अब मुंबई इंडियंस और सनराइर्जस हैदराबाद के मैच के परिणाम पर निर्भर रहना है और उम्मीद करनी है कि मुंबई को जीत मिले।
कोलकाता ने कप्तान मोर्गन (नाबाद 68 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के) की शानदार पारी के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। मोर्गन के बल्ले के बाद कोलकाता के कमिंस की गेंद चमकी, जिन्होंने चार विकेट ले राजस्थान को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी जिसका असर यह रहा कि 2008 की विजेता पूरे ओवरों खेलने के बाद नौ विकेट गंवाकर 131 रन ही बना सकी।