Advertisement

आईपीएल 2021: करीबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 10 रनों से हराया

प्रसिद्ध कृष्णा (2/35) के नेतृत्व में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया।...

Advertisement
Cricket Image for Kolkata Knight Riders Beat Sunrisers Hyderabad By 10 Runs In Close Match
Cricket Image for Kolkata Knight Riders Beat Sunrisers Hyderabad By 10 Runs In Close Match (Kolkata Knight Riders (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Apr 12, 2021 • 08:45 AM

मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) रन की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के तीसरे मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

IANS News
By IANS News
April 12, 2021 • 08:45 AM

हैदराबाद और नाइट राइडर्स की टीमों का इस सीजन में यह पहला मुकाबला था जिसमें नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा के 56 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 80 रन और राहुल त्रिपाठी के 29 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 53 रनों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए।

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम मनीष के 44 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 और बेयरस्टो के 40 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। नाइट राइडर्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला। देखें स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसने 10 रन के कुल योग पर रिद्धिमान साहा (सात) और कप्तान डेविड वार्नर (तीन) के विकेट जल्द गंवा दिए। इसके बाद मनीष और बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ पारियां खेल हैदराबाद को संकट से उबारा और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि कमिंस ने राणा के हाथों कैच कराकर बेयरस्टो की पारी का अंत किया।

इसके बाद प्रसिद्ध ने मोहम्मद नबी को आउट कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया। नबी 11 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रसेल ने फिर मोर्गन के हाथों कैच कराकर विजय शंकर को आउट किया जिन्होंने सात गेंदों पर एक छक्के के सहारे 11 रन बनाए। हैदराबाद की पारी में अब्दुल समद आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisement

Read More

Advertisement