Advertisement

IPL 2019: केकेआऱ ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया,बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड

कोलकाता, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| आंद्रे रसेल (नाबाद 80 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण...

Advertisement
Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 29, 2019 • 12:32 AM

पोलार्ड के आउट होने के बाद हार्दिक ने एक छोर संभाले रखा और इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 17 गेंदों पर ही 52 रन बना डाले, जोकि इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 29, 2019 • 12:32 AM

हार्दिक ने अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (24) के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। हार्दिक तूफानी पारी के सहारे तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे तभी हैरी गुर्ने ने उन्हें आंद्रे रसेल के हाथों कैच कराकर कोलकाता की जीत लगभग पक्की कर दी। 

Trending

हार्दिक ने मात्र 34 गेंदों पर ही छह चौके और नौ छक्के लगाए। 

मुंबई को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 48 रन बनाने थे लेकिन टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 198 रन ही बना सकी। 

मेजबान कोलकाता की ओर से रसेल, सुनील नरेन और गुर्ने ने दो-दो जबकि पीयूष चावला ने एक विकेट लिए। 

चावला के आईपीएल में 150 विकेट भी पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। 

इससे पहले, कोलकाता ने विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (नाबाद 80), शुभमन गिल (76) और क्रिस लिन (54) के अर्धशतकों की मदद से दो विकेट पर 232 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

दो बार की चैंपियन कोलकाता का आईपीएल में यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। वहीं, आईपीएल के इस सीजन का यह सर्वोच्च स्कोर है। रसेल की ताबड़तोड़ पारी के दम पर कोलकाता ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन बटोर लिए।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को गिल और लिन ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 96 रन की शानदार साझेदारी कर बेहतरीन शुरूआत दी। लिन, राहुल चाहर की गेंद पर इविन लुइस के हाथों लपके गए। उन्होंने 29 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए। 

लिन के आउट होने के बाद गिल ने रसेल के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। गिल ने 45 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए। गिल का सीजन का यह दूसरा अर्धशतक है। 

इसके बाद रसेल ने कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 15 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की अविजित साझेदारी कर कोलकाता को इस सीजन के सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचा दिया।

रसेल ने अपने आईपीएल करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 40 गेंदों की पारी में छह चौके और आठ छक्के उड़ाए। रसेल का सीजन का यह सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने इसके साथ ही इस सीजन में अपने 50 छक्के भी पूरे कर लिए।

कार्तिक ने सात गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।

मुंबई की ओर से राहुल चाहर और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
 

Advertisement


TAGS IPL 2019
Advertisement