14 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन में जबरदस्त एक्शन देखेने को मिल रहा है। बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन से लेकर शानदार गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन फिल्डिंग के कई नजारे देखने को मिले।
गुरूवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले में शानदार फिल्डिंग का एक शानदार नजारा देखने को मिला। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
दरअसल हुआ ये कि पंजाब की पारी की आखिरी गेंद पर पुछल्ले बल्लेबाज वरूण आरोन ने गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के लिए बड़ा शॉट खेला। यह शॉट सीधे एक्सट्रा कवर के खड़े कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में गया। गंभीर को ये कैच पकड़ने के लिए काफी जद्दोजहद करने पड़ी और उनके हाथों से 3 बाद गेंद झिटकी। चौथी बार के प्रयास में उन्होंने ये कैच कपका, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।