Kolkata Knight Riders have signed opener Jason Roy for a price of INR 2.8 crore (Image Source: Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2023 के लिए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को टीम में शामिल किया है। केकआर ने रॉय को 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में रॉय का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे सीजन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो चुके हैं। पीठ की सर्जरी के लिए अय्यर लंदन जाएंगे। इसके अलावा बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल असन ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।
रॉय इससे पहले भी केकेआर की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी आईपीएल खेला है।