Advertisement

KKR में शामिल हुआ इंग्लैंड का विस्फोटक बल्लेबाज, IPL 2023 के ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2023 के लिए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को टीम में शामिल किया है। केकआर ने रॉय को 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में रॉय

Advertisement
Kolkata Knight Riders have signed opener Jason Roy for a price of INR 2.8 crore
Kolkata Knight Riders have signed opener Jason Roy for a price of INR 2.8 crore (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 05, 2023 • 02:57 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2023 के लिए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को टीम में शामिल किया है। केकआर ने रॉय को 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में रॉय का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 05, 2023 • 02:57 PM

टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे सीजन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो चुके हैं। पीठ की सर्जरी के लिए अय्यर लंदन जाएंगे। इसके अलावा बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल असन ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। 

Trending

रॉय इससे पहले भी केकेआर की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी आईपीएल खेला है।

आईपीएल में वह आखिरी बार 2021 में सनराइजर्स की टीम के लिए खेले थे। जिसमें उन्होंने 5 मैच में एक अर्धशतक की बदौलत 150 रन बनाए थे। 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा था, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट की शुरूआत से पहला नाम वापस ले लिया था।

रॉय न इंग्लैंड के लिए 64 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 137.61 की स्ट्राईक रेट से 1522 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

केकेआर को मोहाली में खेले गए बारिश से बाधित पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टीम अपना अगला मैच गुरुवार (6 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने घरेलू मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगी। 

Advertisement

Advertisement