Advertisement

IPL 2021: क्वालीफाई करने की जंग में केकेआर हो सकती है चौथी टीम, देखें आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आईसीबी) की टीमें आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। लेकिन चौथी टीम के क्वालीफाई करने के लिए जंग जारी है। आरसीबी ने रविवार को पंजाब किंग्स को हराकर 12...

IANS News
By IANS News October 04, 2021 • 15:19 PM
Cricket Image for IPL 2021: क्वालीफाई करने की जंग में केकेआर हो सकती है चौथी टीम, देखें आंकड़े
Cricket Image for IPL 2021: क्वालीफाई करने की जंग में केकेआर हो सकती है चौथी टीम, देखें आंकड़े (Image Source: Google)
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आईसीबी) की टीमें आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। लेकिन चौथी टीम के क्वालीफाई करने के लिए जंग जारी है। आरसीबी ने रविवार को पंजाब किंग्स को हराकर 12 मैचों में 16 अंक हासिल किए और वह तीसरी टीम बनी जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार के रूप में नजर आ रही है। दो बार की चैंपियन टीम ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपनी दावेदारी पुख्ता की है।

Trending


केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी प्लस 0.294 है। प्लेऑफ के लिए जंग लड़ रहीं अन्य चार टीमों में केकेआर की टीम ऐसी एकमात्र टीम है जिसका नेट रन रेट पॉजिटिव है।

केकेआर की टीम फिलहाल चौथे स्थान पर है। उसका आखिरी मुकाबला सात अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स से होना है। अगर केकेआर की टीम यह मुकाबला अच्छे अंतराल से जीतने में सफल रही तो अन्य तीन टीमों के लिए प्लेऑफ का सफर थम जाएगा।

पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और उसका अगला मुकाबला चेन्नई के साथ सात अक्टूबर को होना है। पंजाब को पिछले मैच में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना जिससे उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement