आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 साल बाद फाइनल में एंट्री कर ली है। अब फाइनल मुकाबले में केकेआर का सामना सीएसके से होने वाला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या धोनी की टीम चौथी बार खिताब अपने नाम कर पाती है या मोर्गन की टीम खिताब की हैट्रिक पूरी करती है।
हालांकि, इस ग्रैंड फिनाले से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस घबराए हुए हैं और इस डर के पीछे केकेआर का आईपीएल फाइनल का रिकॉर्ड है। केकेआर की टीम अब तक आईपीएल इतिहास में दो बार फाइनल में पहुंची है और दोनों बार खिताब अपने नाम किया है।
केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स और 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी और उसके बाद से ये टीम फाइनल में पहुंचने का इंतज़ार कर रही थी जो कि साल 2021 में खत्म हुआ है। ऐसे में अब सीएसके के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है क्योंकि केकेआर जब-जब फाइनल में पहुंची है उन्होंने खिताब जीता है।