Advertisement

सुनील नरेन तबीयत खराब के चलते बाहर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुनी गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स करेगा पहले बल्लेबाजी

टॉस में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सिक्का अपने पक्ष में गिराया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करेगी।

Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुनी गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स करेगा पहले बल्लेबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुनी गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स करेगा पहले बल्लेबाजी (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 26, 2025 • 07:20 PM

आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी हैं। टॉस में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सिक्का अपने पक्ष में गिराया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करेगी।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 26, 2025 • 07:20 PM

अजिंक्य रहाणे (केकेआर कप्तान) ने टॉस जीतकर कहा:
"हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है और पहले गेंदबाजी करने से हमें इसकी स्थिति का अंदाजा लग जाएगा। इस मैदान पर ओस का काफी असर रहता है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सकती है। हमें सकारात्मक रहना होगा और बेखौफ क्रिकेट खेलना होगा। पिछले मैच से हमने काफी कुछ सीखा है और इस मुकाबले पर पूरा ध्यान है। सुनील नरेन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं, उनकी तबीयत खराब है, उनकी जगह मोइन अली को शामिल किया गया है।"

Also Read

रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स कप्तान) ने टॉस हारने के बाद कहा:
"टीम की कप्तानी करना गर्व और विनम्रता का अनुभव है। हमारे मध्यक्रम ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और गेंदबाजी में भी कुछ सकारात्मक चीजें थीं। हमें इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। टीम में एक बदलाव हुआ है—वानिंदु हसरंगा को शामिल किया गया है, जबकि फजलहक फारूकी को बाहर किया गया है।"

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स:
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्टीट्यूट: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका।

कोलकाता नाइट राइडर्स:
वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मोइन अली, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्टीट्यूट: एनरिक नॉर्टेजे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया।

गुवाहाटी की इस पिच पर अब तक खेले गए मुकाबलों में स्पिनर्स की तुलना में तेज गेंदबाजों को ज्यादा सफलता मिली है। आईपीएल 2023 से अब तक इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने 66% विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनर्स को सिर्फ 34% सफलता मिली है। ऐसे में दोनों टीमें अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगी।

Advertisement

Advertisement