आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स लेने के आरोप में इस समय मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। शाहरुख खान अपने बेटे को लेकर काफी परेशान हैं यही वजह है कि वह आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला भी देखने नहीं आए जहां उनकी टीम केकेआर औस सीएसके के बीच मुकाबला था।
आर्यन खान को लेकर अब एक नई बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की हिरासत में थे तब उन्होंने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से वादा किया था।
आर्यन खान ने वादा करते हुए कहा था, 'मैं कुछ ऐसा करूंगा जो आपको मुझ पर गर्व महसूस कराएगा। मैं अच्छा इंसान बनूंगा और गरीबों की मदद करूंगा।' बता दें कि आर्यन खान की समीर वानखेड़े के साथ एनसीओ वर्कर्स ने भी काउंसलिंग की थी। मुंबई सेशन कोर्ट ने बीते 14 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित कर लिया है और 20 अक्टूबर को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।