Advertisement

IPL 2020: 10 मैचों में 3 विकेट लेने वाले केकेआर के पैट कमिंस ने कहा, मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईपीएल-13 के पिछले 10 मैचों में केवल तीन ही विकेट लिए हैं और इसके बावजूद वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। कमिंस आईपीएल इतिहास के अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

Advertisement
Pat Cummins KKR
Pat Cummins KKR (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2020 • 06:00 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईपीएल-13 के पिछले 10 मैचों में केवल तीन ही विकेट लिए हैं और इसके बावजूद वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। कमिंस आईपीएल इतिहास के अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। कोलकाता ने उन्हें 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2020 • 06:00 PM

कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "मैं अपनी लय में महसूस करता हूं और अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मैंने केवल विकेट नहीं लिए हैं, जोकि इस प्रारुप में हो सकता है।"

Trending

उन्होंने कहा, " कभी कभी आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं और एक भी विकेट नहीं ले पाते हैं। लेकिन दूसरे दिन आप खराब गेंदबाजी करते हैं और तीन-चार विकेट हासिल कर लेते हैं।"

कमिंस ने हालांकि स्वीकार किया कि उनके प्रदर्शन में अब भी निरंतरता का अभाव है।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा, " मुझे ऐसा लगता है कि मैं अब भी मैच में पूरा प्रदर्शन नहीं कर पाता हूं। प्रत्येक मैच में कई ऐसे गेंदें होती हैं, जिसपर आप विकेट चाहते हैं।"

कमिंस ने कहा, "लेकिन प्रत्येक मैच में मुझे ऐसा लगता है कि मैं थोड़ा बेहतर हो रहा हूं और मैं इससे खुश हूं।" 
 

Advertisement

Advertisement