Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए केकेआर तैयार,जानें संभावित प्लेइंग XI और दोनों का रिकॉर्ड

मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रविवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के तीसरे मैच में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। हैदराबाद की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंची थी।...

IANS News
By IANS News April 10, 2021 • 16:55 PM
Advertisement

नाइट राइडर्स के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले सीजन में बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी में मोर्गन, शाकिब अल हसन, शुभमन गिल और रसेल पर दारोमदार होगा जिससे वह हैदराबाद के खिलाफ बड़ा स्कोल खड़ा कर सके।

नाइट राइडर्स की गेंदबाजी उसका मजबूत पक्ष है, विशेषकर स्पिन आक्रमण। सुनील नारायण के अलावा उन्होंने टीम में हरभजन सिंह को भी शामिल किया है जबकि वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और शाकिब भी टीम में हैं।

Trending


इसके अलावा पैट कमिंस भी गेंदबाजी विभाग में धार देंगे। नाइट राइडर्स को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रीत करने की जरूरत है।

हैदराबाद बनाम कोलकाता का रिकॉर्ड (SRH vs KKR Head to Head)

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 19 मैच खेले गए हैं। जिसमें कोलकाता ने 11 और हैदराबाद ने 7 मैच जीते हैं, जबकि 1 टाई रहा है। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो हैदराबाद ने तीन और बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं। 

संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा। 

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान) दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन / सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा , वरुण चक्रवर्ती / हरभजन सिंह



Cricket Scorecard

Advertisement