Cricket Image for Virat Kohli Gave Statement Praising The Harshal Patel Said He Is On Path Of Becomi (Harshal Patel (Image Source: Google))
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाज हर्षल पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाज की सोच में स्पष्टता है और उन्हें अच्छी तरह पता है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ क्यों जोड़ा है और वह बिल्कुल वही देने की कोशिश कर रहे हैं।
मुम्बई इंडियंस के साथ शुक्रवार को हुए मैच के बाद कोहली ने कहा, "हमने दिल्ली से ट्रेड में हर्षल को हासिल किया। वह जिम्मेदारी को फिर से स्वीकार कर रहा है और अपनी योजनाओं के साथ स्पष्ट है। आज उन्होंने अंतर पैदा किया। वह हमारे डेथ ओवर गेंदबाज बनने जा रहे हैं। एक कप्तान के रूप में आप स्पष्टता वाले खिलाड़ी चाहते हैं, और उसके पास वह है।"
हर्षल ने इस मैच में 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। अंतिम ओवर में हर्षल ने तीन विकेट हासिल किए। इस ओवर में मुम्बई के चार विकेट गिरे। एक रन आउट था।