Sunil Narien ने SRH के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर भी रचा इतिहास, इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी
सुनील नारायण (Sunil Narien) ने बीते रविवार, 25 मई को SRH के खिलाफ अपने कोटे 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए और इसी के साथ इतिहास रचते हुए कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

Sunil Narien ने SRH के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर भी रचा इतिहास, इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में बने दुनिया के नं (Sunil Narien)
Sunil Narien Record: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार स्पिनर सुनील नारायण (Sunil Narien) ने बीते रविवार, 25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ अपने कोटे 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए और इसी के साथ इतिहास रचते हुए कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
टी20 फॉर्मेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़
सुनील नारायण - 209 विकेट (कोलकाता नाइट राइडर्स)
समित पटेल - 208 विकेट (नॉटिंघमशायर)
क्रिस वुड - 199 विकेट (हैम्पशायर)
लसिथ मलिंगा - 195 विकेट (मुंबई इंडियंस)
IPL इतिहास के बने दूसरे सबसे सफल स्पिनर
सुनील नारायण आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पीयूष चावला (192 आईपीएल मैचों में 192 विकेट) की बराबरी करते हुए दूसरे सबसे सफल स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने KKR के लिए 189 आईपीएल मैचों में 192 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है।
इस रिकॉर्ड लिस्ट में अब सिर्फ युजवेंद्र चहल ही उनसे आगे हैं जो कि आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ भी हैं। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अब तक 172 मैचों की 170 पारियों में 219 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
टी20 फॉर्मेट में हैं दुनिया के तीसरे सबसे कामियाब बॉलर
ये भी जान लीजिए कि सुनील नारायण टी20 फॉर्मेट में दुनिया के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 548 मैचों की 538 पारियों में 586 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में सुनील से आगे सिर्फ राशिद खान (476 मैचों में 643 विकेट) और ड्वेन ब्रावो (582 मैचों की 546 पारियों में 631 विकेट) ही मौजूद हैं।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर इस मुकाबले की तो अरुण जेटली स्टेडियम में SRH ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन (105*) और ट्रेविस हेड (76) की पारियों के दम पर 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मनीष पांडे (37), हर्षित राणा (34), और सुनील नारायण (31) ही कुछ अच्छे रन बना पाए जिसके बदौलत टीम का स्कोर 18.4 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 168 रन तक पहुंच गया और इस तरह एसआरएच ने ये मैच 110 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। गौरतलब है कि SRH के लिए हर्ष दुंब, ईशान मलिंगा और जयदेव उनादकट ने गज़ब गेंदबाज़ी की और 3-3 विकेट झटके।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi