जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी कोलकाता औऱ राजस्थान
आईपीएल 2015 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज राजस्थान रॉयल्स औऱ मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को जीत की पटरी पर
25 अप्रैल/कोलकाता (CRICKETNMORE) । आईपीएल 2015 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज राजस्थान रॉयल्स औऱ मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को जीत की पटरी पर वापस लौटेने के इरादे से एक दूसरे को टक्कर देगी। दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला हारी हैं। पॉइंट्स टेबले में नंबर तीन पर काबिज कोलकाता की टीम ने अब तक खेले अपने 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल करी है जबकि राजस्थान ने 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल करी है।
कोलाकाता की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश से बाधित मुकाबले में 12 ओवर में 118 रन का विजयी लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही थी। रॉबिन उथप्पा ने 34 रन की पारी खेलकर कुछ उम्मीद तो जताई थी लेकिन लगातार गिर रही विकेट और अंत में बल्लेबाजों की नाकामी की बदौलत टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन केकेआर के लिए सबसे बड़ी परेशानी की बात है उनकी टीम के रहस्यमई स्पिनर सुनील नारायण हैं जिनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर एक बार फिर शिकायत की गई है।
Trending
वहीं इस सीजन में लगातार पांच मैचों मे जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को जहां पंजाब के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा वहीं आखिरी मुकाबले में बेंगलुरू ने उसके खिलाफ 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल करी थी। इस मुकाबले मे राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फेल हो गया था वहीं क्रिस मॉरिस, धवल कुलकर्णी और प्रवीण तांबे जैसे गेंदबाज भी नाकाम साबित हुए थे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
गौतम गंभीर, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव, मनीष पांडे, पैट कमिन्स, रेयान टेन दशकाटे, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप यादव, अजहर महमूद , ब्रैड हॉग, सुमित नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, किशन करियप्पा, वैभव रावल, जोहान बोथा
राजस्थान रॉयल्स टीम
शेन वॉटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉल्कनर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, रजत भाटिया, टिम साउथी, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, बेन कटिंग, करुण नायर, दीपक हुड्डा, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवतिया, प्रवीण तांबे, क्रिस मॉरिस, दिनेश सालुंके, रस्टी थेरॉन, प्रदीप साहू, बीरेंदर सरन, सागर त्रिवेदी