आईपीएल: आत्मविश्वास से भरी कोलकाता का सामना पंजाब से
कोलकाता, 3 मई (Cricketnmore) : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का आत्मविश्वास काफी ऊपर है और वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुधवार को होने वाले अपने अगले मुकाबले में इसी प्रदर्शन को
कोलकाता, 3 मई (Cricketnmore): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का आत्मविश्वास काफी ऊपर है और वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुधवार को होने वाले अपने अगले मुकाबले में इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
कोलकाता के आठ मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। वहीं, पंजाब सात मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है।
Trending
कोलकाता ने सोमवार को बेंगलोर के खिलाफ कभी न भूलने वाली जीत हासिल की थी। एक समय जब कोलकाता की हार तय लग रही थी तभी आंद्रे रसेल और यूसुफ पठान ने तूफानी पारियां खेल टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।
वहीं, पंजाब के हौसले भी बुलंद हैं क्योंकि उसने अपने पिछले मैच में इस सत्र की सबसे मजबूत टीम गुजरात लायंस को एक तरफा मुकाबले में हराया था। इस मैच में पंजाब के अक्षर पटेल ने इस सत्र की पहली हेट्रिक लगाई थी।
कोलकाता की टीम इस समय संतुलित लग रही है। पहले कुछ मैचों में टीम के प्रदर्शन को देखकर लग रहा था कि वह बल्लेबाजी में कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा पर ही निर्भर है, लेकिन पिछले मैच में रसेल और पठान ने बताया है कि टीम की बल्लेबाजी में गहराई है। मनीष पांडे ने भी टीम में वापसी की है। इस कारण भी टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है।
कोलकाता की गेंदबाजी इस सत्र में शुरू से ही अच्छी रही है जिसके कारण टीम ने कई मैच में जीते हैं। र्मोने र्मोकेल, उमेश यादव, सुनील नरेन ने टीम की गेंदबाजी को अच्छे से संभाले रखा है।
पंजाब, कोलकाता के खिलाफ अपनी विजयी क्रम को जारी रखने के इराजे से उतरेगी। टीम के नए कप्तान मुरली विजय ने गुजरात के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी।
विजय और मारकस स्टोइनिस से टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। शॉन मार्श का टीम से बाहर होना विजय के लिए बड़ा झटका है जिसकी भरपाई करना पंजाब को बेहद जरूरी होगा। मार्श चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
पिछली बार यह दोनों टीमें मोहली में भिड़ी थीं जहां कोलकाता ने जीत हासिल की थी। पंजाब के लिए सबसे बड़ा परेशानी का सबब गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन है।
मिशेल जॉनसन के होते हुए भी टीम की गेंदबाजी में धार नहीं नजर आ रही है।
टीमें (संभावित) :
किंग्स इलेवन पंजाब : मुरली विजय (कप्तान), डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, काइल अबॉट, , मनन वोहरा, मिशेल जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मारकस स्टोइनिस, अरमान जाफर, स्वप्निल सिंह, केसी. करिअप्पा, फरहान बेहरदीन, ऋषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, शार्दुल ठाकुर और निखिल नाइक।
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), कुलदीप यादव, मनीष पांडे, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शेल्डन जैकसन, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, यूसुफ पठान, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, ब्राड हॉज, क्रिस लिन, मोर्ने मोर्केल, शाकिब अल हसन, जयदेव उनादकत, अंकित सिंह राजपूत, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, राजगोपाल सतीश और मनन अजय शर्मा।
एजेंसी