आईपीएल 2016 ()
कोलकाता, 3 मई (Cricketnmore): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का आत्मविश्वास काफी ऊपर है और वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुधवार को होने वाले अपने अगले मुकाबले में इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
कोलकाता के आठ मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। वहीं, पंजाब सात मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है।
कोलकाता ने सोमवार को बेंगलोर के खिलाफ कभी न भूलने वाली जीत हासिल की थी। एक समय जब कोलकाता की हार तय लग रही थी तभी आंद्रे रसेल और यूसुफ पठान ने तूफानी पारियां खेल टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।