Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2016: कोलकाता का तख्ता पलट करने उतरेगी लायंस

कोलकाता ,7 मई | लगातार तीन हार झेल चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम गुजरात लायंस अपने अगले मुकाबले में कोलाकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में गुजरात की

Advertisement
आईपीएल 2016: कोलकाता का तख्ता पलट करने उतरेगी लायंस
आईपीएल 2016: कोलकाता का तख्ता पलट करने उतरेगी लायंस ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2016 • 07:21 PM

कोलकाता ,7 मई | लगातार तीन हार झेल चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम गुजरात लायंस अपने अगले मुकाबले में कोलाकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में गुजरात की कोशिश जीत की राह पर लौटने की होगी। गुजरात की टीम ने आईपीएल की शानदार शुरुआत की थी और लगातार जीत हासिल कर सभी टीमों को अच्छी चुनौती दी थी। सुरेश रैना के नेतृत्व वाली टीम ने सभी को अपने प्रदर्शन से हैरान किया था, लेकिन अचानक ही मिली हारों के बाद टीम का मनोबल थोड़ा नीचे होगा। गुजरात को शुक्रवार को हैदराबाद के हाथों हार मिली थी। अब उसका सामना एक और मजबूत टीम कोलकाता से है जो लगातार जीत हासिल करती आ रही है।

कोलकाता की बल्लेबाजी टीम के सलामी बल्लेबाजों कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा पर निर्भर है। दोनों ने टीम को न सिर्फ अच्छी शुरुआत दी है बल्कि टीम को कई बार जीत की दहलीज पर भी पहुंचाया है। इन दोनों को मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान और आंद्रे रसेल का भरपूर साथ मिला है। रसेल ने बल्ले के अलावा गेंद से भी टीम का साथ दिया है।

गेंदबाजी में सुनील नरेन गुजरात के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। र्मोने र्मोकेल, उमेश यादव ने टीम को हमेशा ही सफलता दिलाई है। गुजरात का शीर्ष क्रम उसकी बल्लेबाजी की मजबूत नींव है। ब्रेंडन मैक्लम, ड्वायन स्मिथ, एरॉन फिंच और रैना जैसे टी-20 खिलाड़ी कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। गुजरात को अगर जीतना है तो उसे इर्डन गार्डन्स स्टेडियम की धीमी विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

धीमी विकेट के कारण रैना टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

टीमें (संभावित) :

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), कुलदीप यादव, मनीष पांडे, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शेल्डन जैकसन, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, यूसुफ पठान, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, ब्राड हॉज, क्रिस लिन, मोर्ने मोर्केल, शाकिब अल हसन, जयदेव उनादकत, अंकित सिंह राजपूत, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, राजगोपाल सतीश और मनन अजय शर्मा।

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), सरबजीत लड्डा, अक्षयदीप नाथ, अमित मिश्रा, ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्लम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, एंड्रयू टाय।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2016 • 07:21 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement