KKR vs RR, Playing XI: इडेन गार्डेंस में होगा मुकाबला, कोलकाता में 1 तो राजस्थान में हो सकते हैं ये (KKR vs RR Playing XI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में आज यानी 16 अप्रैल, मंगलवार को टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच घमासान मुकाबला होने वाला है। ये मैच केकेआर के होम ग्राउंड इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा जिसमें सितारों से सजी ये दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।
राजस्थान रॉयल्स कर सकती है दो बदलाव
RR की टीम पंजाब किंग्स को हराने के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने वाली है, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी प्लेइंग इलेवन टीम में कुछ बदलाव जरूर करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आरआर के पिछले मैच में टीम के दो स्टार खिलाड़ी जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन चोटिल होने कारण मैच नहीं खेले थे।