पुणे, 26 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अपने पिछले मैचों में लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का सामना आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। पुणे ने शानदार वापसी करते हुए आठ टीमों की अंकतालिका में चौथा स्थान हासिल किया है। उसने सोमवार रात वानखेड़े में खेले गए आईपीएल-10 के 28वें मैच में मुंबई इंडियंस को तीन रनों से हराया। इस जीत में पुणे के बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकत द्वारा अंतिम ओवरों में की गई शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा।
पुणे की सलामी जोड़ी राहुल त्रिपाठी और अंजिक्य राहणे पिछले कुछ मैचों से टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। पिछले मैच में राहुल ने तेज तर्रार 45 रन बनाए थे।
कप्तान स्टीवन स्मिथ भी समय-समय पर बल्ले से योगदान देते रहे हैं। मनोज तिवारी अंतिम ओवरों में हमेशा टीम के खाते में अहम रनों का इजाफा करते हुए उसे अच्छा स्कोर प्रदान करते हैं। मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने तेजी से 22 रन जोड़ते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया था।