ENG के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा, कोरोना ब्रेक के कारण खिलाड़ियों को होगा ये फायदा
जोहान्सबर्ग, 26 मई| कोविड-19 ने एक और जहां पूरे खेल जगत को रोक दिया है, वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को लगता है कि इस मजबूरी के ब्रेक के कारण कुछ खिलाड़ियों का करियर बढ़ सकता है। मार्च
जोहान्सबर्ग, 26 मई| कोविड-19 ने एक और जहां पूरे खेल जगत को रोक दिया है, वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को लगता है कि इस मजबूरी के ब्रेक के कारण कुछ खिलाड़ियों का करियर बढ़ सकता है। मार्च के मध्य से ही इस महामारी के कारण पूरा विश्व थम सा गया है और खेल गतिविधियां बंद हैं।
पीटरसन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि इस मजबूरी के ब्रेक के कारण न जाने कितने महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के करियर बढ़ गए हैं। दबाव से मानसिक छुट्टी उन्हें खेल से दोबारा प्यार करने में उनकी मदद करेगी और यह देखना दिलचस्प होगा।"
Trending
इसी महामारी के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को भी अनश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इसी कारण अक्टूबर-नवंबर के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।