केपीएल सट्टेबाजी : हिरासत में ही रहेंगे गौतम, काजी, सय्यम Images (twitter)
बेंगलुरू, 29 नवंबर | कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में आरोपी खिलाड़ी सी.एम. गौतम और अब्ररार काजी के अलावा सट्टेबाज को पुलिस हिरासत में ही रखा जाएगा जबकि बाकियों को जमानत दे दी गई है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस उप-आयुक्त कुलदीप जैन ने आईएएनएस से कहा, "काजी और गौतम तथा सट्टेबाज सय्यम पुलिस हिरासत में ही रहेंगे जबकि अन्य आरोपियों को जमानत दे दी गई है।"
बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम के सदस्य काजी और गौतम को सात नवंबर को भारतीय अपराध संहिता (आईपीसी) की धारा 420 के तहत पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। हरियाणा के रहने वाले सट्टेबाज सय्यम को 11 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।