X close
X close

ZIM vs WI 1st Test: ब्रैथवेट और चंद्रपॉल ने लगाए शतक, दूसरे दिन बारिश के बाद गरजे वेस्टइंडीज के ओपनर्स

ZIM vs WI 1st Test Day 2: जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश ने मैच पर असर डाला जिसके चलते सिर्फ एक ही सेशन का खेल हो सका।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 05, 2023 • 21:01 PM

ZIM vs WI 1st Test Day 2 Stumps: जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच बुलावायो में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में दो दिन का खेल खत्म होने तक बारिश और वेस्टइंडीज के ओपनर्स का ही जलवा देखने को मिला है। पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी बारिश ने खेल बिगाड़ा जिसके चलते दो सेशन का खेल बिगड़ गया और सिर्फ आखिरी सेशन ही हो पाया।

हालांकि, इस आखिरी सेशन में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। 112 रनों से आगे खेलते हुए दोनों ओपनर्स ने एक बार फिर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया और टीम के स्कोर को 200 के पार ले जाने के साथ-साथ अपने शतक भी पूरे किए। इन दोनों के शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल इस समय मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है।

Trending


दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज की टीम ने बिना विकेट गंवाए 221 रन बना लिए हैं। क्रेग ब्रैथवेट 116 और तेगनारायण चंद्रपॉल 101 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऐसे में अगर तीसरे दिन बारिश ने एक बार फिर खेल बिगाड़ा तो ये टेस्ट मैच पूरी तरह से ड्रॉ की तरफ बढ़ता जाएगा। वहीं, जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के लिए फिलहाल इस मैच में कुछ भी सही जाता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसे में वो चाहेंगे कि किसी तरह तीसरे दिन इस जोड़ी को तोड़ा जाए। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था और उनका ये फैसला फिलहाल पूरी तरह से सही साबित होता दिख रहा है। पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 51 ओवर का खेल ही हो पाया था और दूसरे दिन 38 ओवर का ही खेल हो पाया है ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कम से कम उन्हें तीसरे दिन पूरे 90 ओवर का खेल देखने को मिले।