ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 रनों से हराकर जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मेजबान टीम को 27 साल के लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में हराया है जिस वजह से कैरेबियाई टीम की जीत पर क्रिकेट फैंस झूम उठे हैं। इसी बीच कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने गाबा का किला फतह करने के बाद लाइव टीवी पर अपनी मजबूत भुजाएँ दुनिया को दिखाई। ऐसे में फैंस में मन में ये सवाल है कि ऐसा क्यों हुआ।
दरअसल, वेस्टइंडीज के कप्तान ने गाबा टेस्ट के खत्म होने के बाद दुनिया को ये बताया है कि आखिर ये मैच जीतने का मोटिवेशन उनकी टीम में कहां से आया? ब्रेथवेट ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ रॉडनी हॉग ने वेस्टइंडीज की टीम पर एक तीखा बयान दिया है। हॉग ने कहा था वेस्टइंडीज की टीम नाउम्मीद और निराश है, यही वजह है जब गाबा में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की तो उन्होंने आलोचकों को अपनी मसल्स दिखाकर जवाब दिया।
Kraigg Brathwaite hits back at Rodney Hogg after the historic win!#WIvAUS #Australia #AUSvWI #WestIndies pic.twitter.com/S4fzXhDr89
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 28, 2024
ब्रेथवेट ने दिल खोला और अपनी मसल्स दिखाते हुए ये कहा कि 'मुझे बेहद गर्व है। मुझे कहना होगा कि हमारे पास दो शब्द थे, जिन्होंने हमें इस टेस्ट मैच में प्रेरित किया। रॉडनी हॉग ने कहा था कि हम नाउम्मीद और निराश हैं। उनके कहे यही शब्द हमारे लिए प्रेरणा बने। हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हम कमजोर नहीं हैं। मैं अब उनसे पूछना चाहता हूं कि हमारे ये मसल्स उनके लिए काफी हैं? हम ये बताना चाहते हैं कि हम निराश नहीं हैं।'