Cricket Image for Kraigg Brathwaite Will Take Charge Of The West Indies Test Team As A New Captain (Kraigg Brathwaite (Image Source: Google))
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने कहा है कि वेस्टइंडीज टीम की जिम्मेदारी संभालना उनके लिए काफी गर्व की बात है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रैथवेट ने कहा है कि उनके लिए जैसन होल्डर से कप्तानी लेना उनके लिए सम्मान की बात है। होल्डर 2015 में टीम के टेस्ट कप्तान बने थे और उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है।
ब्रैथवेट ने कहा, "मैं भगवान को इस अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरा मानना है कि पिछले पांच वर्षो में होल्डर ने टेस्ट में काफी अच्छा नेतृत्व किया, इसलिए उनसे कप्तानी लेना मेरे लिए सम्मान की बात है। कप्तान बनकर खुश हूं और आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं।"