टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। सोमवार (12 सितंबर) को बीसीसाआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य टीम की घोषणा की। इस टीम में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज़ स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जोड़े गए है। मुख्य टीम में मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत काफी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं। क्रिस श्रीकांत ने सेलेक्टर से नाराज़गी जताते हुए टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'मेरा मानना है कि टीम बिल्कुल ठीक है। बस हर्षल पटेल की जगह टीम में मोहम्मद शमी को होना चाहिए। मुझे सिर्फ एक ही चेंज चाहिए। वो लोग(सेलेक्टर्स) बोलेंगे कि शमी स्कीम ऑफ थिंग्स में नहीं है, लेकिन क्यों नहीं है वो मालूम नहीं। वो कैसे ऐसा स्टेटमेंट दे सकते हैं वो मालूम नहीं।'
श्रीकांत ने मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे उचित गेंदबाज़ साबित करते हुए अपनी बात रखी। वह आगे बोले, 'मोहम्मद शमी फ्रंट लाइन बॉलर है। आप उसका पिछले साल का आईपीएल रिकॉर्ड देख लो। वो बेहतरीन गेंदबाज़ है। वो टीम को जल्दी विकेट दिला सकता है। आपको शुरुआत में विकेट चाहिए ना, कौन दे देगा?'