भारतीय चयनकर्ता पहले से ही एशिया कप की टीम को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं लेकिन इसी बीच वैभव सूर्यवंशी को लेकर भी एक आवाज़ उठने लगी है। पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमचारी श्रीकांत ने 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय टीम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को शामिल करने की मांग की है।
श्रीकांत ने 1989 में पाकिस्तान में अपने पदार्पण मैच में 16 वर्षीय सचिन तेंदुलकर की कप्तानी की थी और उन्होंने इसी बात के मद्देनजर कहा है कि भारत को वैभव को मौका देने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने चयनकर्ताओं से अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस प्रतिभा को टीम में शामिल करने की अपील की। एशिया कप के लिए टीम का ऐलान 19 अगस्त को किया जा सकता है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किन खिलाड़िय़ों को शामिल किया जाता है और किनका पत्ती कटता है।
श्रीकांत ने एक यूट्यूब शो में कहा, "आपको निडर होकर खेलना होगा। उसे इंतज़ार मत करवाइए। 'उसे परिपक्व होने दीजिए' जैसी बातें मत कहिए। वो पहले से ही शानदार परिपक्वता के साथ खेल रहा है। उसकी शॉट-मेकिंग एक अलग ही स्तर की है। अगर मैं अध्यक्ष होता, तो मैं उसे निश्चित रूप से अंतिम 16 में शामिल करता।"