IPL 2025 Mega Auction: कृष्णप्पा गौतम ने अपनी इस पूर्व फ्रेंचाइजी की जमकर आलोचना की, कहा- अगर उन्होंने मुझे चुना तो मैं...
36 साल के भारतीय ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की जमकर आलोचना की है।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन को शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए है। इस बीच कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की आलोचना की है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) मुझे चुनते हैं, तो मैं अपना 100% नहीं दूंगा।" कृष्णप्पा 2020 में पंजाब का हिस्सा थे।
जब कृष्णप्पा से पूछा गया कि 'क्या ऐसी कोई टीम है जिसके लिए आप आईपीएल में नहीं खेलना चाहेंगे?' इस पर कृष्णप्पा गौतम ने कहा कि, "मैं कहूंगा पंजाब किंग्स। मैं बस बहुत ईमानदारी से कह रहा हूं। मेरा उनके साथ कभी अच्छा अनुभव नहीं रहा। और भी बातें हैं, यह सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है। यह उस तरीके से भी है जिस तरह से मैं एक क्रिकेटर के रूप में व्यवहार किया जाता हूं। जब मैं किसी टीम के लिए खेलता हूं, तो मैं हमेशा टीम के लिए 100% से ज्यादा देता हूं, कभी कुछ नहीं छोड़ता। लेकिन अगर पंजाब किंग्स मुझे IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में चुनते हैं, तो मैं अपना 100% नहीं दूंगा।"
Trending
I will not give my 100 percent efforts if #PBKS pick me . Krishnappa Gowtham #IPL2025 . Demeaning a team in public platforms is all players with no pedigree can do . pic.twitter.com/Xq653cjOSj
— AARYAN (@AARYAN0791) November 23, 2024
कर्नाटक के ऑलराउंडर गौतम पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। 2017 में डेब्यू करने वाले इस ऑलराउंडर ने आईपीएल में 36 मैच खेले है और 8.24 के इकॉनमी रेट से 21 विकेट चटकाए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 166.89 के स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाये है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौतम का आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए बेस प्राइस 1 करोड़ है। आपको बता दे कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में होने वाला है। यह भारतीय समयनुसार 3:30 बजे से शुरू होगा। कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा ये अगले दो दिनों में पता चल जाएगा।
24TH NOVEMBER, SUNDAY:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2024
7.50am to 3.20pm - Day 3 in Perth.
3.30pm onwards - IPL auction.
- A TREAT FOR FANS ON SUNDAY. pic.twitter.com/7zhxFzRONP