Krunal Pandya ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में Final में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या(Krunal Pandya) ने मंगलवार (3 जून) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या(Krunal Pandya) ने मंगलवार (3 जून) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस को अपना शिकार बनाया।
क्रुणाल को उनके शानदार प्रदर्शन क लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो दो आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। इससे पहले वह आईपीएल 2017 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के लिए फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीता था।
बता दें कि मौजूदा सीजन में क्रुणाल का प्रदर्शन शानदार रहा। वह आरसीबी के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 15 गेंदों में 17 विकेट लिए, जिसमें 25 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। इसके अलावा बल्लेबाजी में 109 रन बनाए, जिसमें बेस्ट स्कोर नाबाद 73 रन रहा।
Krunal Pandya #IPL2025 #RCB #PBKS #RCBvsPBKS pic.twitter.com/2tThVHxe8J
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 3, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जिसमे विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में पंजाब किंग्स 7 विकेट गवाकर 184 रन ही बना सकी। जिसमें शशांक सिंह ने 30 गेंदों में नाबाद 61 रन और जोश इंग्लिस ने 23 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।