VIDEO : क्रुणाल पांड्या ने रोक दी थी RCB फैंस की सांसें, आखिरी ओवर में सुपरमैन थ्रो से किया डी विलियर्स को रनआउट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। मैच का...
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया।
मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। मुम्बई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए बेंगलोर के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर आठ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बैंगलौर की तरफ से डी विलियर्स ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
Trending
हालांकि, आखिरी ओवर में वो जिस तरह से रनआउट हुए उसके बाद आरसीबी के फैंस की सांसें रूक गई थी लेकिन आखिरकार आरसीबी जीत के साथ अपनी शुरुआत करने में सफल रही।
दरअसल, आखिरी ओवर में बैंगलौर को जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी और क्रीज पर एबी डी विलियर्स थे लेकिन जैनसन के आखिरी ओवर में दो रन लेने की कोशिश में डीविलियर्स रन आउट हो गए। क्रुणाल पांड्या ने अपनी सुपरमैन थ्रो से डीविलियर्स को रन आउट कर दिया और उस समय ऐसा लगा कि शायद यहां से मुंबई की टीम भी मैच में वापसी कर सकती है लेकिन आखिरकार आरसीबी की टीम मैच जीतने में सफल रही।
M01: MI vs RCB – AB de Villiers Wicket https://t.co/91QJU1GnZI via @ipl
— Shubham (@Shubham91216059) April 9, 2021