क्या वनडे टीम में डेब्यू के लिए तैयार है ये खिलाड़ी ? विजय हज़ारे ट्रॉफी में बन चुका है रनमशीन
विजय हज़ारे ट्रॉफी में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपने बल्ले से आग उगलते हुए अब तक खेले गए चार मुकाबलों में 2 शतक और 2 अर्द्धशतक जड़ दिए हैं।
विजय हज़ारे ट्रॉफी में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपने बल्ले से आग उगलते हुए अब तक खेले गए चार मुकाबलों में 2 शतक और 2 अर्द्धशतक जड़ दिए हैं। उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के चलते उनकी टीम चार में से चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
क्रुणाल ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के पहले मैच में गोवा के खिलाफ 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने त्रिपुरा के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाते हुए 127 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली। वहीं, तीसरे मुकाबले में उन्होंने एक और शानदार पारी खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली।
Trending
बड़ौदा का चौथा मुकाबला छत्तीसगढ़ से हुआ और इस मैच में तो क्रुणाल ने हद ही कर दी। इस बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ने सिर्फ 100 गेंदों में 133 रनों की धुआंधार पारी खेल दी। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान उन्होंने 20 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इस पूरे टूर्नामेंट में इस ऑलराउंडर ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए अब तक 5 विकेट हासिल किए हैं।
इस घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद क्रुणाल को उम्मीद होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि, भारतीय वनडे टीम में जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं होगा लेकिन जिस तरह के फॉर्म में वो चल रहे हैं ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज़ करने का ज़ज्बा दिखा पाते हैं या नहीं।