टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) अपने भाई हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) के बेटे अगस्त्या (Agastya) के बेहद करीब हैं। क्रुणाल पांड्या को अक्सर सोशल मीडिया पर हार्दिक के नन्हे बेटे के साथ तस्वीर या फिर वीडियो पोस्ट करते हुए देखा जाता है। इस बीच क्रुणाल पांड्या ने नन्हे अगस्त्या के साथ इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया है जिसे फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।
क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक पांड्या के बेटे के साथ वीडियो पोस्ट करते हुए उसको कैप्शन दिया, 'मिलिए मेरे नए ट्रेनिंग पार्टनर से।' क्रुणाल पांड्या द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं। 15 मिनट में ही इस वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वहीं वीडियो में नन्हे अगस्त्या को क्रुणाल पांड्या के साथ ट्रेनिंग में जाते हुए देखा जाता है। इस दौरान अगस्त्या क्रुणाल पांड्या को बॉलिंग करते हुए भी नजर आते हैं। अगस्त्या की क्यूट बॉलिंग के सामने क्रुणाल पांड्या थोड़ा सा नर्वस दिखते हैं। वहीं वो खुद इशारों-इशारों में अगस्त्या की बॉलिंग की तारीफ करते हैं।