Cricket Image for Sri Lanka vs India 2nd T20I: Krunal Pandya हुए कोविड पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका का दू (Image Source: Google)
भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार (27 जुलाई) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाने वाला दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच स्थगित हो गया है। भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, जिस कारण यह मुकाबला स्थगित हो गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
भारतीय टीम के कई अन्य सदस्य भी क्रुणाल से करीब संपर्क में आए थे, हालांकि उनके नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, " क्रुणाल पांड्या पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रीलंका और भारत का दूसरा टी-20 28 अगस्त तक के लिए स्थगित कर गया है। टीम का को अन्य खिलाड़ी तो संक्रमित नहीं हुआ है इसे जानने के लिए सभी सदस्यों का आज (27 जुलाई) को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।