Advertisement
Advertisement
Advertisement

Sri Lanka vs India 2nd T20I: Krunal Pandya हुए कोविड पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका का दूसरा टी-20 हुआ स्थगित

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार (27 जुलाई) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाने वाला दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच स्थगित हो गया है। खबरों के अनुसार भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोविड पॉजिटिव हो गया है, जिस...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 27, 2021 • 15:45 PM
Cricket Image for Sri Lanka vs India 2nd T20I:  Krunal Pandya हुए कोविड पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका का दू
Cricket Image for Sri Lanka vs India 2nd T20I: Krunal Pandya हुए कोविड पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका का दू (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार (27 जुलाई) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाने वाला दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच स्थगित हो गया है। भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, जिस कारण यह मुकाबला स्थगित हो गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। 

भारतीय टीम के कई अन्य सदस्य भी क्रुणाल से करीब संपर्क में आए थे, हालांकि उनके नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।  

Trending


बीसीसीआई ने ट्वीट किया, " क्रुणाल पांड्या पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रीलंका और भारत का दूसरा टी-20 28 अगस्त तक के लिए स्थगित कर गया है। टीम का को अन्य खिलाड़ी तो संक्रमित नहीं हुआ है इसे जानने के लिए सभी सदस्यों का आज (27 जुलाई) को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।    

क्रुणाल ने पहले टी-20 में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी और 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इसके अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 3 रन बनाए थे। 

श्रीलंका को पहले टी-20 में भारतीय टीम के हाथों 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवरों में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई।
 


Cricket Scorecard

Advertisement