भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के ट्विटर अकाउंट से गुरूवार (27 जनवरी) की सुबह अजीबोगरीब ट्वीट देखने को मिले हैं। इन ट्वीट को देखकर ऐसा लग रहा है कि क्रुणाल को ट्वीटर अकाउंट हैक हो चुका है। लेकिन इसी बीच फैंस इस घटना के मजे ले रहें हैं और कुणाल पांड्या को ट्रोल भी कर रहे हैं।
क्रुणाल पांड्या के अकाउंट से लगातार ही नौ अजीबोगरीब ट्वीट देखने को मिले। ये ट्वीट काफी अजीब थे। किसी में बिटकॉइन के लिए उनके अकाउंट को बेचने की बात कहीं गई थी। तो किसी में @zorie ने हैक किया, ऐसा लिखा है। अब इन सब के बीच सोशल मीडिया पर लोग क्रुणाल पांड्या को ट्रोल कर रहें हैं।
दरअसल, ये घटना वेस्टइंडीज टीम के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन के ऐलान होने के बाद घटी है, टीम में दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है। बस यहीं वजह है कि लोग इस घटना को दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या का मोड दे रहे हैं। और दीपक हुड्डा के नाम पर पांड्या को ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने पांड्या के अकाउंट से किए गए इन ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि "पांड्या ने पीकर ट्वीट किया है।"
Krunal Pandya Twitter Account got Hacked. His following has been removed after the announcement of Deepak Hooda in the ODI squad.#KrunalPandya #INDvWI pic.twitter.com/Va2bMoRVt1
— AcHitman45™ (@ArtiBaj14524254) January 27, 2022