चोटिल ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस विकेटकीपर को किया गया भारतीय टीम में शामिल ! Images (twitter)
17 जनवरी। राजकोट वनडे से पहले आपको बता दें कि हैदराबाद के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (KS Bharat) को टीम के साथ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा गया है।
मुबई मिरर के रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम में पंत की जगह विकल्प विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने हैदराबाद के श्रीकर भरत को राजकोट पहुंचने के लिए कहा है। माना जा रहा हैकि यदि केएल राहुल भी चोटिल हो गए तो केएस भरत विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
India have called up Andhra Pradesh wicketkeeper-batsman KS Bharat as cover for the injured Rishabh Pant#INDvAUS pic.twitter.com/mfg0mc1DJe
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 17, 2020