Advertisement

साहा के कवर के तौर पर इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, बतौर विकेटकीपर कर चुका है 301 शिकार

आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अनुभवी रिद्धिमान साहा के कवर के तौर पर भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं। विकेटकीपर साहा हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं और वह अपने घर कोलकाता लौट

IANS News
By IANS News May 20, 2021 • 22:49 PM
Cricket Image for Ks Bharat Can Get A Chance As The Cover Of Wriddhiman Saha As A Wicketkeeper 301 W
Cricket Image for Ks Bharat Can Get A Chance As The Cover Of Wriddhiman Saha As A Wicketkeeper 301 W (Image Source: Google)
Advertisement

आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अनुभवी रिद्धिमान साहा के कवर के तौर पर भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं। विकेटकीपर साहा हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं और वह अपने घर कोलकाता लौट गए हैं।

हालांकि साहा को 24 मई को मुंबई में बायो बबल में टीम के साथ जुड़ना है और इसके एक सप्ताह बाद टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भरत को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है।

Trending


आंध्र क्रिकेट संघ से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "हां, भरत को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया है। लेकिन वह तभी इंग्लैंड जा सकते हैं जब बीसीसीआई इस बारे में कोई बयान जारी करेगी।" भरत ने अब तक 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 4283 रन बनाए हैं और उन्होंने विकेट के पीछे 301 शिकार किए हैं।

क्रिकइंफो के मुताबिक, 27 साल के आंध्र के विकेटकीपर मुंबई पहुंच चुके हैं। वह इंडिया-ए टीम के साथ नियमित रूप से बने हुए हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत के स्टैंडबाई भी थे। भरत इससे पहले नवंबर 2019 और जनवरी 2020 में कवर के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement