चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने ये मैच जीतने के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 324 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में जाकिर हसन और शाकिब अल हसन ने लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन ये जज्बा उन्हें हार से बचाने के लिए काफी नहीं था।
जाकिर ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 100 रन बनाए। जबकि शाकिब अल हसन की 84 रनों की जुझारू पारी का अंत कुलदीप यादव ने किया। कुलदीप यादव ने इस मैच में कुल 8 विकेट चटकाए लेकिन सबसे बड़ा विकेट था शाकिब अल हसन का जो दूसरी पारी में एक छोर पर खूंटा गाड़ कर खेल रहे थे लेकिन कुलदीप की फिरकी उन पर भारी पड़ गई।
ये बांग्लादेशी पारी का 111वां ओवर था और कुलदीप यादव के इस ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब ने घुटना टेककर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कुलदीप ने चतुराई दिखाते हुए गेंद स्टंप्स में डाल दी और जैसे ही शाकिब ने गेंद मिस की वो क्लीन बोल्ड हो गए। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस कुलदीप की तारीफ भी कर रहे हैं।
Shakib KI MKB pic.twitter.com/RsJTFGdtUr
— (@Naman4122) December 18, 2022