Advertisement

VIDEO : कुलदीप की धुन पर नाचे शाकिब, 84 रनों की जुझारू पारी खेलकर हुए बोल्ड

भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस दौरान बांग्लादेश के लिए कुलदीप यादव काल बनकर आए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 18, 2022 • 13:57 PM
Cricket Image for VIDEO : कुलदीप की धुन पर नाचे शाकिब, 84 रनों की जुझारू पारी खेलकर हुए बोल्ड
Cricket Image for VIDEO : कुलदीप की धुन पर नाचे शाकिब, 84 रनों की जुझारू पारी खेलकर हुए बोल्ड (Image Source: Google)
Advertisement

चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने ये मैच जीतने के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 324 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में जाकिर हसन और शाकिब अल हसन ने लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन ये जज्बा उन्हें हार से बचाने के लिए काफी नहीं था।

जाकिर ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 100 रन बनाए। जबकि शाकिब अल हसन की 84 रनों की जुझारू पारी का अंत कुलदीप यादव ने किया। कुलदीप यादव ने इस मैच में कुल 8 विकेट चटकाए लेकिन सबसे बड़ा विकेट था शाकिब अल हसन का जो दूसरी पारी में एक छोर पर खूंटा गाड़ कर खेल रहे थे लेकिन कुलदीप की फिरकी उन पर भारी पड़ गई।

Trending


ये बांग्लादेशी पारी का 111वां ओवर था और कुलदीप यादव के इस ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब ने घुटना टेककर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कुलदीप ने चतुराई दिखाते हुए गेंद स्टंप्स में डाल दी और जैसे ही शाकिब ने गेंद मिस की वो क्लीन बोल्ड हो गए। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस कुलदीप की तारीफ भी कर रहे हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आपको बता दें कि कुलदीप यादव 22 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे थे और उनकी गेंदबाज़ी देखकर ऐसा नहीं लगा कि वो इतने लंबे समय से टीम से बाहर थे।कुलदीप यादव ने इस मैच की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।


Cricket Scorecard

Advertisement