कुलदीप यादव ने फैंस को दिया सरप्राइज, लखनऊ में बचपन की दोस्त से की सगाई (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले कुलदीप यादव ने आईपीएल खत्म होते ही अपने चाहने वालों को एक तगड़ा सरप्राइज देते हुए लखनऊ में सगाई कर ली। भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की है और उनकी सगाई समारोह से कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।
कुलदीप की मंगेतक वंशिका श्याम नगर में रहती हैं और एलआईसी (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) में कार्यरत हैं और दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। कुलदीप की सगाई समारोह में उनके साथी क्रिकेटर समेत रिंकू सिंह भी पहुंचे। फिलहाल कुलदीप की सगाई की खबर से सोशल मीडिया पर फैंस में उत्साह का माहौल है और उनके चाहने वाले फैंस उन्हें उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।