कुलदीप यादव ने फैंस को दिया सरप्राइज, लखनऊ में बचपन की दोस्त से की सगाई
आईपीएल 2025 के खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने फैंस को एक तगड़ा सरप्राइज देते हुए लखनऊ में सगाई कर ली।

कुलदीप यादव ने फैंस को दिया सरप्राइज, लखनऊ में बचपन की दोस्त से की सगाई (Image Source: Google)
कुलदीप की मंगेतक वंशिका श्याम नगर में रहती हैं और एलआईसी (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) में कार्यरत हैं और दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। कुलदीप की सगाई समारोह में उनके साथी क्रिकेटर समेत रिंकू सिंह भी पहुंचे। फिलहाल कुलदीप की सगाई की खबर से सोशल मीडिया पर फैंस में उत्साह का माहौल है और उनके चाहने वाले फैंस उन्हें उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिनों में इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में कुलदीप यादव को भी जगह दी गई है। हालांकि, उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, ये कहना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है। भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वो 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी।
25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है। वहीं, क्रिकेट ने एक बार फिर से करुण नायर को मौका दिया है और वो भी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi