Advertisement
Advertisement
Advertisement

India vs Bangladesh 1st Test: कुलदीप और सिराज के कहर से बांग्लादेश टीम पस्त, 133 रन पर गंवा दिए 8 विकेट

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बेहतरीन गेंदबाजी से पहले टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को झकझोर...

Advertisement
India vs Bangladesh 1st Test: कुलदीप और सिराज  के कहर से बांग्लादेश टीम पस्त, 133 रन पर गंवा दिए 8 व
India vs Bangladesh 1st Test: कुलदीप और सिराज के कहर से बांग्लादेश टीम पस्त, 133 रन पर गंवा दिए 8 व (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 15, 2022 • 05:34 PM

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बेहतरीन गेंदबाजी से पहले टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को झकझोर दिया। चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम पहली पारी में भारत से अभी भी 271 रन पीछे है और फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। तीसरे दिन भारत की निगाहें बांग्लादेश को जल्दी से जल्दी समेटने पर होगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 15, 2022 • 05:34 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

दिन का खेल खत्म होने पर मेहदी हसन मिराज (16) और एबादत हुसैन (13) नाबाद रहे। दोनों ने नौंवें विकेट की अविजित साझेदारी में 31 रन जोड़ दिए हैं।

बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही औऱ पहली ही गेंद पर सिराज ने नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद चौथे ओवर उमेश यादव ने यासिर अली को चलता कर दिया। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतरारल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद सिराज ने डेब्यू मैच खेल रहे जाकिर हसन और लिटन दास को आउट किया।

कुलदीप यादव ने पारी के पहले ही ओवर में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने मुश्फिकुर रहीम, नुरूल हसन और तैजुल इस्लाम को भी सस्से में समेट दिया, जिसके चलके भारत ने इस मुकाबले में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। 

बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 28, लिटन कुमार दास ने 24 और जाकिर हसन ने 20 रन बनाए। 

भारत की टीम दूसरे दिन पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रनों से आगे खेलने उतरी थी। दिन की शुरूआत पर ही श्रेयस अय्यर के रूप में सातवां झटका लगा। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। अश्विन ने शानदार अर्दशतक जड़ते हुए 58 रन की पारी खेली, वहीं कुलदीप ने 40 रन बनाए। जिसके चलते भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए।  

Kuldeep YadavAlso Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज औऱ तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट, वहीं एबादत हुसैन और खालेद अहमद ने एक-एक विकेट  हासिल किया।

Advertisement

Advertisement