India vs Bangladesh 1st Test: कुलदीप और सिराज के कहर से बांग्लादेश टीम पस्त, 133 रन पर गंवा दिए 8 व (Image Source: Google)
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बेहतरीन गेंदबाजी से पहले टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को झकझोर दिया। चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम पहली पारी में भारत से अभी भी 271 रन पीछे है और फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। तीसरे दिन भारत की निगाहें बांग्लादेश को जल्दी से जल्दी समेटने पर होगी।
दिन का खेल खत्म होने पर मेहदी हसन मिराज (16) और एबादत हुसैन (13) नाबाद रहे। दोनों ने नौंवें विकेट की अविजित साझेदारी में 31 रन जोड़ दिए हैं।
Also Read: