कुलदीप यादव के फैन हुए महान सचिन तेंदुलकर , टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान
25 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड में लिमिटेड ओवर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव के प्रशंसकों की लिस्ट काफी लंबी हो गई है। इस लिस्ट में अब मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हो गए हैं। कुदलीप को इंग्लैंड के खिलाफ
25 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड में लिमिटेड ओवर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव के प्रशंसकों की लिस्ट काफी लंबी हो गई है। इस लिस्ट में अब मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हो गए हैं।
कुदलीप को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हर कोई जानना चाहता है कि उन्हें सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं। सचिन का मानना है कि कुलदीप टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सचिन ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा, “मेरे लिए वह अब टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। सचिन ने कहा की कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ बीते टी-20 और वनडे सीरीज में अपने फिरकी पर अंग्रेज बल्लेबाजों को खूब घुमाया है और अब टेस्ट सीरीज में वो भारतीय गेंदबाजी के लिए अहम कड़ी साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि “कुलदीप यादव इंग्लैंड के कप्तान जो रुट जैसे परिपक्व बल्लेबाज के खिलाफ काफी कारगर साबित होंगे। सचिन का कहना है की इंग्लैंड का हालिया मौसम पहले की अपेक्षा में काफी गर्म है और ये स्पिनरों को काफी रास आएगी।”
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से बर्मिघम में खेला जाएगा।