एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने गज़ब की गेंदबाज़ी करते हुए एक ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए। उनके घातक स्पेल में हर्षित कौशिक को मिली गेद ने सबको दंग कर दिया। जसप्रीत बुमराह की शुरुआती सफलता के बाद कुलदीप ने भी यूएई बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने विपक्षी टीम को बेहद छोटे स्कोर पर समेट दिया।
बुधवार(10 सितंबर) को एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाज़ी ने इस फैसले को सही साबित कर दिया।
यूएई ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी ने अलीशान शराफू को पवेलियन भेजकर टीम को झटका दिया। इसके बाद जब कुलदीप यादव गेंदबाज़ी करने आए तो मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में झुक गया।