India vs Engkand 1st ODI: भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास गुरुवार (6 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद कुलदीप इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। वह चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
कुलदीप ने 106 वनडे मैच की 103 पारियों में 172 विकेट लिए हैं। अगर वह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इरफान पठान को पछाड़कर दसवें नंबर पर आ जाएंगे। पठान के नाम 120 मैच की 118 पारियों में 173 विकेट दर्ज हैं।
कुलदीप यादव ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 159 मैच की 166 पारियों में 297 विकेट लिए हैं। अगर कुलदीप 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इरफान पठान को पछाड़कर 12वें नंबर पर आ जाएंगे। इरफान के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 173 मैच की 195 पारियों में 301 विकेट दर्ज हैं।